आज न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, व्यासपुर में इन्वेस्टिचर समारोह अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। विद्यालय प्रांगण देशभक्ति गीतों और तालियों की गूंज से गूंज उठा जब स्कूल काउंसिल के नए प्रतिनिधियों को उनके पद और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस वर्ष की हेड प्रीफेक्ट (गर्ल) के रूप में कक्षा 12वीं कॉमर्स की लक्षिका और हेड प्रीफेक्ट (बॉय) के रूप में दिलमीत सिंह ने जिम्मेदारी संभाली। जूनियर वर्ग में परमवीर और मेघा को जूनियर हेड प्रीफेक्ट चुना गया। इसके साथ ही कक्षा 11वीं के सिमरन राठी, कीर्ति वर्मा, आयुष और मंथन को स्कूल कैप्टन के रूप में मनोनीत किया गया। कुल 30 होनहार छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया, जिन्होंने शपथ लेते हुए अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया।

समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष अतिथि के रूप में एएसआई नीलम (यमुनानगर) और प्रतिष्ठित समाजसेवी व व्यवसायी श्री अमर सिंह बाल्टी उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को नेतृत्व के महत्व को समझाते हुए प्रेरणादायक शब्दों में मार्गदर्शन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका कश्यप ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उन्हें नेतृत्व की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बैंड परेड और राष्ट्रगान ने समारोह को और भी गौरवशाली बना दिया।
यह आयोजन न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला था, बल्कि उनमें नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भावना का भी संचार करने वाला सिद्ध हुआ।