पंजाब के जिला पटियाला के गांव चिडवाई निवासी देवी दयाल ने बताया कि वह ड्राइवर है। शनिवार रात वह पटियाला के गांव कन्होरी खेड़ा से ट्रैक्टर ट्रॉली में सफेदे की लकड़ी भरकर यमुनानगर लक्कड़ मंडी में आ रहा था। उसके साथ पटियाला के गांव तंदारसी निवासी मामराज भी था। वह ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि मामराज उसके साथ बैठा हुआ था। रविवार अलसुबह करीब तीन बजे जब वे नेशनल हाईवे-344 पर गांव लंडोरा के पास पहुंचे तो पीछे से बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और मामराज ट्रैक्टर से उछलकर दूर जा गिरे। जिसके बाद ट्रॉली में लोड सफेदे की लकड़ी हाईवे पर बिखर गई। हादसे में वह, मामराज और बस में सवार फादर एबिन, एलियामा, सिस्टर एने मारिया व अन्य सवारियों का चोटें आई। हादसे के बाद बस में सवार अमृतसर निवासी अक्षय सड़क पर बिखरी लकड़ियों को हटाकर जाम खोलने लगा। तभी जगाधरी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रॉला आया। आरोपी चालक ने लापरवाही से ट्रॉला चलाते हुए सीधी टक्कर अक्षय को मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रॉला व बस चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
——
दूसरा हादसा
कार ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार की मौत
छछरौली। पिरथीपुर निवासी अंकित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका चाचा मान सिंह शनिवार की रात बाइक पर सवार होकर मलिकपुर खादर जन्मदिन समारोह में चला गया। रविवार सुबह वहां से वह बाइक पर घर लौट रहा था। जब वह मानकपुर के समीप पहुंचे तो गांव जोगीवाड़ा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने चाचा की बाइक में मार दी। टक्कर लगते ही चाचा बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
तीसरा हादसा
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत –
रादौर। गांव चमरोड़ी के पास कार चालक ने तेजगति और लापरवाही से चलते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। गांव घिलौर माजरी निवासी गरीबू राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम को वह अपने पोते को रादौर दवाई दिलवाने आया था। इस दौरान जब वह अपने पोते को रादौर से दवाई दिलवा कर गांव लौट रहा था तो दूसरी बाइक पर उसका भाई ओमप्रकाश भी उनके साथ चल रहा था। इस दौरान गांव चमरोड़ी के पास एक कार चालक ने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई।