बिलासपुर / यमुनानगर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय परियोजना बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्रों के अंतर्गत रात्रि कालीन स्तर में बिलासपुर स्थित न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल के फेसबुक पेज पर छात्रों ,शिक्षकों, अभिभावकों व आम जनमानस को एक वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाएं प्रदान करने हेतु “सवाल आपके – जवाब हमारे” कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत संबोधित करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक व राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने विभिन्न विषयों पर प्राप्त सवाल जिसमें मुख्यतः सैन्य बलों से सेवानिवृत्ति उपरांत परिवार में समायोजन को लेकर, बच्चों की स्वयं अध्ययन आदत निर्माण,बच्चों को अनुशासन हेतु प्रेरणा,कॉविड-19 के दौरान शिक्षा में रुचि कायम रखने, बच्चों के स्क्रीन टाइम नियंत्रण, किशोर आयु से पहले बेटियों की बेहतर परवरिश हेतु सुझाव, जंक फूड की आदत, बच्चों में आत्म विश्वास की कमी इत्यादि के साथ-साथ अपनी चिंता,अनिश्चितता, मोबाइल नेटवर्क की रेंज सही से ना आना इत्यादि को लेकर विभिन्न तरह के सवाल किए गए l जिनके मनोवैज्ञानिक प्रतिउत्तर देते हुए अनिल मलिक ने कहा कि संभवत कॉविड -19 महामारी के इस दौर में चिंता, बेचैनी, घबराहट, चिड़चिड़ापन, झुंझलाहट, गुस्सा, मानसिक दबाव, तनाव व अवसाद की स्थिति बन रही है l लेकिन सही-गलत, जरूरी- गैर जरूरी विषयों पर समय रहते हुए जागरूकता अति आवश्यक है l भावनात्मक,शारीरिक, मानसिक ऊर्जा शक्ति कायम रखते हुए ऐसी मनोवैज्ञानिक समस्याओं से बचाव संभव है l बच्चों की बेहतर सुरक्षा व संरक्षण के मद्देनजर शिक्षकों, स्कूल संस्थान व अभिभावकों को बेहतर तालमेल और सकारात्मक कार्ययोजना तैयार कर धरातल पर हर बच्चे तक लाभ पहुंचाने हेतु तत्परता दिखानी होगी l

आत्मविश्वास, सकारात्मक निर्णय क्षमता,प्रेरणादाई वातावरण बहुत महत्वपूर्ण है l आपसी बेहतर समझ – बूझ व तालमेल से आत्मिक लगाओ भरा सामंजस्य स्थापित करके समस्या से निजात पाई जा सकती है l मनोवैज्ञानिक ऊर्जा, प्रेरणा कायम रखते हुए आसपास के लोगों को सकारात्मक मनोभाव से जागरूक करने की आवश्यकता है l इस सबके लिए आशावादी, सकारात्मक, ऊर्जा से लबालब मनोभाव जरूरी है l यह समय एक एकजुट होकर समानुभूति मनोभाव से काम करने का अवसर है l इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से समझें और बाल हित में मिलजुल कर काम करें l वेबीनार के सफल आयोजन हेतु स्कूल प्राचार्या, मोनिका कश्यप, शिक्षक, प्रबंधन समिति व अभिभावकों की अति सराहनीय भूमिका रही प्राचार्या, न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, बिलासपुर जिला यमुनानगर
