आधुनिक युग में जहां हर कोई एक तरफ डिजिटल युग की होड़ में लगा हुआ है।वहीं इस डिजिटल युग के कई घातक नुकसान भी हैं। मोबाइल तकनीकी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।ऐसे में मोबाइल यूजर को बेहतर सेवाएं देने के लिए कंपनी अपने टावर हर शहर हर गांव हर कस्बे में लगा रही है। वही हरियाणा के यमुनानगर जिले के कस्बा बिलासपुर में लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी एक मोबाइल टावर को नया लगने के विरोध में खड़े हुए हैं।कॉलोनी वासियों का विरोध है कि इस मोबाइल टावर के लगने से पूरी कॉलोनी में घातक रेडिएशन पैदा होंगी जोकि कॉलोनी वासियों के लिए एक विपदा का कारण बनेगी।
कलोनी निवासी सत्यवीर का कहना है कि उनके पड़ोस में एक जिओ मोबाइल कंपनी का टावर लगाया जा रहा है।जिसका वह और उसकी पूरी कॉलोनी विरोध कर रही है।प्लॉट के मालिक ने बिना कॉलोनी की सहमति से टावर लगाने का प्रयास किया है। जिस वजह से कॉलोनी में बूढ़े बुजुर्ग पहले से ही बीमार हैं व छोटे बच्चों को टावर से निकलने वाली रेडिएशन का भय है।अतः उनकी मांग है कि इस जिओ मोबाइल टावर को कॉलोनी से दूर कहीं अन्य जगह पर लगाया जाए। इस संदर्भ में कालोनी निवासी आज यमुनानगर जिला परिषद चेयरमैन सोहनलाल जी से भी मिलने पहुंचे और उन्होंने यमुनानगर जिला उपायुक्त मुकुल कुमार को भी अपनी शिकायत का ज्ञापन सौंपा इस मौके पर मौजूद रहे गुरमेल सिंह गिल,राकेश राणा ,मंथन ,प्रीत बल,नेत्रपाल,रमन व अन्य।