यमुना नगर पुल की सड़क धंस गई।इसकी जिम्मेदारी पीडब्लयूडी या रेलवे विभाग लेगा यह कोई नहीं जानता।रात के वक़्त यहाँ बहुत से हादसे होते हैं।वाहनों को बहुत सी तकलीफ उठानी पड़ती है।इतना टैक्स देने के बाद भी कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।महीने पहले ही यह सड़क बनाई गई थी।रेलवे ब्रिज बनाने के बाद से ही सड़क की हालत खराब है।गाडियाँ ब्रेकर पर गिर जाती हैं।रोज़ यहाँ से भरी हुई ट्रॉली गुज़रती है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। देखें सड़क का पूरा हाल इस वीडियो में।
https://www.youtube.com/watch?v=qkyKuVxMeQ0