पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि शनिवार को अपराध शाखा–1 में तैनात मुख्य सिपाही कृष्ण कुमार आईटीआई कमानी चौक पर मौजूद था कि उसे सूचना मिली की नरेश कुमार पुत्र मंगतराम वासी कैंप यमुनानगर जो सट्टा की खाई वाली का काम करता है। आज भी रेलवे पुल के नीचे गुलाब नगर के पास सट्टा खाई वाली कर रहा है। इस सूचना पर एएसआई अजैब सिंह मुख्य सिपाही संदीप सिंह भी मौका पर आ गए। जब रेलवे पुल के नीचे गुलाब नगर रेड की गई तो एक व्यक्ति सट्टा खाई वाली करता रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम नरेश कुमार पुत्र मंगतराम वासी कैंप थाना गांधीनगर बताया जिसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5100 रुपए बरामद किए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना गांधीनगर में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।