दूध व दुग्ध उत्पादों पर मिलावट किए जाने की शिकायतों पर शुक्रवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने डेयरियों पर छापेमारी की। यमुनानगर व जगाधरी में चार डेयरियों पर छापेमारी कर 18 सैंपल लिए गए। इस कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। काफी दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले। इस दौरान गुलाबनगर स्थित नमन डेयरी पर 20 किलो खोया भी नष्ट कराया गया। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व एएसआइ राजबीर सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। उनके साथ खाद्य विभाग से फूड सेफ्टी आफिसर व स्वास्थ्य विभाग से डा. कार्तिक गोंदवाल भी साथ रहे। सुबह टीम माडल टाउन में खुशविद्र डेयरी, कैंप स्थित पंजाब डेयरी, रेलवे रोड पर अशोका डेयरी पर पहुंची। यहां पर टीम ने देसी घी, पनीर, गुलाब जामुन, दही व दूध के सैंपल लिए। यह तीनों डेयरियां शहर की प्रमुख डेयरियां है। टीम इन डेयरियों पर कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान अन्य डेयरियों के संचालकों को भनक लग गई। वह अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। इसके बाद टीम ने गुलाबनगर स्थित नमन डेयरी पर छापेमारी की। टीम ने यहां से मिल्क पाउडर व खोया के सैंपल लिए। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही इन डेयरियों पर बिक रहे उत्पादों की गुणवत्ता व शुद्धता का पता लगेगा। टीम ने नमन डेयरी के यहां से 20 किलोग्राम खोया भी नष्ट कराया। स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर बताया कि खोया खाने के लायक नहीं था। जिस पर उसे नष्ट किया गया।