हरियाणा के यमुनानगर जिले में दो पालतू पिटबुल कुत्ते हैवान बन गए और मालिक पर हमला कर उसे नोच-नोच कर मार डाला. जम्मू कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा को उनके ही पालतू पिटबुल कुत्तों ने उस वक्त नोच डाला जब वह उन्हें खोलने गया था. दरअसल निंदा ने उनके भाई जसविन्द्र की भैसों की डेयरी पर दो पिटबुल कुत्ते पाल रखे थे।
शोर सुनकर प्रदीप व रविंद्र नामक दो युवक हिम्मत कर उसे बचाने के लिए गए. लेकिन कुत्तों ने उन्हें भी बुरी तरह से काट लिया। जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने कुत्तों काबू किया और बुरी तरह से घायल निंदा को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नरेंद्र के शरीर से इतना खून बह रहा था कि अस्पताल ले-जाते समय बाल्टी साथ रखनी पड़ी. मृतक एक बेटी का पिता था, और यह नजारा देख परिवार बेहद दहशत में है।कुत्तों ने नरेंद्र के टांग, मुंह, हाथ, बाजू, पेट व कई हिस्सों को बुरी तरह से नोच दिया था।नरेंद्र को नोचते देख कॉलोनी के ही प्रदीप व रविंद्र ने उसे कुत्तों से बचाने का प्रयास किया।जब वे नरेंद्र को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाने लगे तो कुत्तों ने उन पर भी हमला बोल दिया, किसी तरह वह बचे. इसके बाद में मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. कुत्तों को वहां से हटाकर एक कमरे में बांधा गया और कमरे को बंद कर दिया गया।लोगों ने बुरी तरह से घायल नरेंद्र को उठाया और गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजन शव को घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक नरेंद्र सिंह उर्फ निंदा समाजिक व्यक्ति था।जिस जमीन पर राधा स्वामी सत्संग भवन बना हुआ है, वह जमीन उसने दान में दी थी।