आज अगर हम बात करें तो 14 फरवरी को लोग सिर्फ वैलेंटाइन डे के रूप में जानते हैं। लोगों से जब पूछा गया कि आज क्या हुआ था तो उन्होंने जवाब दिया कि आज का दिन ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है लेकिन किसी को भी पूरी जानकारी नहीं थी। वहीं अगर लोगों से वैलेंटाइन डे के बारे में पूछा जाए तो उनके पास जवाब तैयार रहता हैं।आजकल के नौजवानों को सिर्फ वेलेंटाइन डे ही याद रहता है। पुलवामा अटैक जो 3 साल पहले 2019 में हुआ था जिसमें हमारे 41 जवान शहीद हुए थे। जो सिपाही हर परिस्थिति में हमारी सुरक्षा करते हैं उन्हें कोई याद नहीं करता। क्या रहे लोगों के विचार देखें इस वीडियो में।
https://youtu.be/jVC1O1lyaPI