सीएचसी बिलासपुर और सीएचसी साढौरा में कार्यरत स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी ने 28 और 29 मार्च को हाेने वाली देश व्यापी हड़ताल को लेकर बैठक की। अध्यक्षता जिला प्रधान सुमित ऋषि ने की। वहीं संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार ने किया। सुमित ने कहा कि प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी से और जीएच अस्पताल से एक-एक कर्मचारी हड़ताल में भाग लेंगे।
जिले के स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों काे 3 महीने का वेतन नहीं दिया गया है जबकि स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा और डीजी हेल्थ हरियाणा के आदेशों के अनुसार हर माह की 7 तारीख से पहले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान होना चाहिए। उनका कहना है कि ठेकेदारों द्वारा उनका न तो पीएफ समय से काटा जा रहा है और न ही ईएसआई की सुविधा दी जा रही है।
कर्मचारियों को वर्दी, जूते और सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी 21 मार्च को सभी सिविल सर्जन ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे और हड़ताल का नोटिस भी देंगे। मौके पर परवीन कुमार, प्रिंस, कुलदीप, रवि कुमार, फिरोज, ऐश, सचिन, सूरज, दिनेश, अमन, पुनीत, मोहन व कर्म सिंह मौजूद रहे।