DPS के छात्रों के अभिभावक शिक्षा भवन पहुंचे और उनसे अपील की फॉर्म 6 के तहत जितनी फीस मान्य है उतनी ली जाए।अभिभावकों ने बताया कि स्कूल वाले एक्स्ट्रा फीस ले रहे हैं और हर साल उनकी फीस बढ़ती ही जा रही है।जब वह डीपीएस स्कूल पहुंचे तो उनकी वहां सुनवाई नहीं हुई तब वह अभिभावक डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर सतपाल कौशिक जी के पास पहुंचे और उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकाला जाएगा।फिर वह अभिभावक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राम दिया जी के पास पहुंचे और उनसे भी गुहार लगाई।उन्होंने भी कहा कि जल्द से जल्द इस पर कार्यवाही की जाएगी और स्कूल से भी जवाब मांगा जाएगा।ओर जानने के लिए देखें यह वीडियो।
https://youtu.be/H_RHiRi14DY