चांदपुर बाईपास पुल बंद होने से जाम से जूझते रहे लोग, रूट डायवर्ट का नहीं था पुख्ता इंतजाम

शहर के एकमात्र ओवरब्रिज चांदपुर को वीरवार को अचानक बंद कर दिया गया। इससे शहर की ट्रैफिक पटरी से उतर गई। वाहन जाम में फंसे रहे। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए भी पुलिस नजर नहीं आई। लोग खुद ही जाम में जूझते रहे। ओवरब्रिज के साथ सीवरेज लाइन डालने का काम होने से इसे बंद किया गया, जो देर रात तक चलता रहा। इस तरह से रोड ब्लॉक करने कि प्रशासन की तरफ से पहले कोई भी सूचना सार्वजनिक नहीं की गई। वहीं पुलिस की तरफ से भी रूट डायवर्ट की पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। देर रात तक काम चलता रहा। अधिकारियों का कहना था कि रात को ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। सुबह होने से पहले इसे खोल दिया जाएगा। ट्रैफिक थाना प्रभारी का कहना है कि रोड ब्लॉक की सूचना संबंधित विभाग को जारी करनी चाहिए थी, लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। उनका कहना है कि पुलिस की टीमें चौक पर तैनात थी जो कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने में लगी थी। बता दें कि रेलवे की ओर से फ्रंट कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। इसमें शहर के बीच के ज्यादातर फाटक बंद किए हुए हैं। क्योंकि वहां पर अंडरब्रिज बनाने का काम चल रहा है। मात्र गांधीनगर फाटक ओपन है, लेकिन उससे दोपहिया या अन्य छोटे वाहन ही निकल सकते हैं। इन दिनों पूरा ट्रैफिक चांदपुर बाईपास पुल से निकलकर जाता है। लेकिन वीरवार को इसे अचानक बंद करने से शहर में हालात बिगड़ गए। हर तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *