एक अनजान व्यक्ति ने कॉल की
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 निवासी सुनील चांदना ने बताया कि उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है। बुधवार को उनके पास एक अनजान व्यक्ति ने कॉल की और बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से बात कर रहा है। साथ ही जानकारी दी कि उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए 65 हजार रुपए के लेन-देन की शिकायत आई है। अगर उनकी तरफ से ट्रांजेक्शन नहीं की गई है तो फिर उसे रोक दिया जाएगा। पेमेंट रोकने के लिए बकायदा सुनील के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा गया। बातों में उलझाकर शातिर ठग ने OTP पूछ लिया। उसके कुछ देर बाद ही सुनील के क्रेडिट कार्ड के जरिए 65 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। खाते से 65 हजार रुपए की ट्रांजेक्शन होते ही उसने जिस नंबर से कॉल आई, उसी नंबर पर फिर से कॉल की, लेकिन इस बार नंबर ही स्चिच ऑफ मिला।
पुलिस ने धारा 379, 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई
उसने तुरंत बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। बैंक से पूरी जानकारी जुटाने के बाद सुनील चांदना ने रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धारा 379, 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में ट्रांजेक्शन हुई उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।