बिहार में शराबबंदी कानून का पालन कराने वाली पुलिस वालों का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है।
SEE MORE:
ऐसा ही एक मामला सहरसा जिले के नवहट्टा थाने का सामने आ रहा है, जिसमें नवहट्टा थाने की जीप पर शराब का ग्लास रखकर पेट्रोलिंग के समय शराब पीने और सिस्टम को कोसते हुए वरीय पदाधिकारी को गाली देने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता हैं।
वायरल वीडियो नवहट्टा थाना में कार्यरत एसआई उदय नाथ शर्मा का बताया जा रहा है। कई महीने पहले भी नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के बराही गांव में 100 नम्बर डायल करने वाले युवक के साथ मारपीट व गाली गलौज का वीडियो इसी एएसआई का वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी एएसआई शराब पीते नजर आ रहे हैं। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में एसआई उदय नाथ शर्मा अपने गश्ती टीम के साथ पुलिस जीप पर शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं।
एसपी लिपि सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में तत्काल एएसआई उदय नाथ शर्मा को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पदाधिकारी का बयान दर्ज कराया जाएगा। वीडियो में कई अन्य लोग भी हैं, उसकी भी जांच की जाएगी।