यमुनानगर-करनाल सड़क एमटी करहेड़ा चौक के पास जर्जर हो चुकी है है। सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क देखने में कच्चे गोहर की तरह लगती है। क्षेत्र निवासी जसविंद्र, सूरज, सुमेर, मोहित व रिंकू का कहना है कि इस पॉइंट पर खनन सामग्री से भरे वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है। खनन सामग्री से भरे वाहनों के आवागमन से सड़क टूट चुकी है। सड़क में गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं।
वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दोपहिया वाहन चालक गड्ढों में उलझकर गिरने से घायल हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवानी चाहिए। इस बारे विभाग के जेई विशाल सिंगला का कहना है कि मामला संज्ञान में है। यहां सड़क का करीब 200 मीटर का टुकड़ा टूटा हुआ है। इसे कंकरीट का बनाया जाएगा। एस्टिमेट भेजा हुआ है।