Gold Price Latest: सोने-चांदी के भाव आज राकेट की तरह भागे, अब 53000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे 10 ग्राम गोल्ड के लिए

Gold Price Today 24th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आज सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम राकेट के तरह भाग रहे हैं। 

SEE MORE:

बुधवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड 1370 रुपये महंगा होकर 51419 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की छलांग लगाकर 66501 रुपये पर पहुंच गई है।

 

करीब 53000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे 10 ग्राम गोल्ड के लिए

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 1370 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 51419 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52961 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 2298 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ 66501 रुपये पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 68496 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

 

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51213 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52749 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

 

धातु और उसकी शुद्धता24 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)23 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)51419500491370Gold 995

(23 कैरेट)51213498491364Gold 916

(22 कैरेट)47100458451255Gold 750

(18 कैरेट)38564375371027Gold 585

( 14 कैरेट)3008029279801Silver 99966501642032298

 

वहीं, आज 22 कैरेट सोने का भाव  47100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48513 रुपये का पड़ेगा। अभी जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

18 कैरेट गोल्ड के भाव भी आसमान पर: सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीGold Price Today 24th Feb: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आज सर्राफा बाजारों में भी सोना-चांदी के दाम राकेट के तरह भाग रहे हैं।मत अब 38564 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 39720 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का भाव 30080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ यह 30982 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है।

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *