Gold Price Latest: सोने-चांदी के रेट में बंपर उछाल, अब 10 ग्राम गोल्ड के लिए 55000 लेकर जाएं सर्राफा बाजार

Gold Price Today 7th March: रूस-यूक्रेन युद्ध के की आग में सोना तपकर और चमकने लगा है। डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपया और शेयर बाजारों में आए भूचाल से आज सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी के रेट में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है।  आज यानी सोमवार को 24 कैरेट शुद्ध सोना 1450 रुपये महंगा खुला, जबकि चांदी के रेट में 1989 रुपये की उछाल दर्ज की गई है।

 

बता दें डॉलर के मुकाबले रुपये में आने वाले एक रुपये के बदलाव से सोने की 10 ग्राम की कीमत में 250-300 रुपये का अंतर आता है। ऐसे में रुपये में और कमजोरी से सोने की कीमत और बढ़ सकती है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 76.98 पर आ गया।

सोने के रेट में  बदलाव, 47347 रुपये हुआ 22 कैरेट का भाव, चांदी सस्ती

 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा बुधवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना  53234 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 54831 रुपये बैठ रही है। वहीं चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 72017  रुपये प्रति किलो मिलेगी। आज चांदी 69920 रुपये प्रति किलो की दर से खुली।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 53021 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54611 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

32076 रुपये में लाएं 10 ग्राम सोना

अब 14 कैरेट सोने का भाव 31142 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 32076 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। हालांकि, इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

18 कैरेट गोल्ड के भाव चढ़े

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39926 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 41123 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। बता दें 18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड और 25 फीसद दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिला होता है। ऐसे सोने को स्टोन स्टडेड गहने बनाने और दूसरी डायमंड जुलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सस्ता व ज्यादा मजबूत होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है।

 

<td “=”” data-sheets-value=”Gold 999 (24 कैरेट)”>Gold 999 (24 कैरेट)<td “=”” data-sheets-value=”Gold 995 (23 कैरेट)”>Gold 995 (23 कैरेट)<td “=”” data-sheets-value=”Gold 916 (22 कैरेट)”>Gold 916 (22 कैरेट)<td “=”” data-sheets-value=”Gold 750 (18 कैरेट)”>Gold 750 (18 कैरेट)<td “=”” data-sheets-value=”Gold 585 ( 14 कैरेट)”>Gold 585 ( 14 कैरेट)<td “=”” data-sheets-value=”Silver 999″>Silver 999

धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव
53234 1597.02 54,831.02
53021 1590.63 54,611.63
48762 1462.86 50,224.86
39926 1197.78 41,123.78
31142 934.26 32,076.26
69920 2097.6 72,017.60

22 कैरेट सोना अब जीएसटी के साथ 50224 रुपये पर

आज 22 कैरेट सोने का भाव  48762 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 50224 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि, इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *