कोरोना महामारी के बाद से ही हालात बदले हुए हैं। शुरुआत में जब वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया गया तो को वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों का विकल्प लोगों के पास था। ऐसे में काफी लोगों ने को-वैक्सीन लगवाई। विदेश यात्रा करने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ऐसे में दिक्कत उन यात्रियों को आ रही है जिन्होंने को वैक्सीन लगवाई है। उनके पास दोनों डोज का सर्टिफिकेट तो है लेकिन बावजूद इसके वह विदेश यात्रा नहीं कर सकते क्योंकि अधिकतर देशों में को- वैक्सीन मान्य नहीं है। ऐसे में लोग स्वास्थ्य विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।
इसमें कुछ नहीं किया जा सकता!
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक ने बताया कि यह एक बड़ी समस्या है । इस समस्या को लेकर लोग उनके पास भी आ रहे हैं। लेकिन इसमें वह स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं कर सकते।