बिजली निगम के हेड क्लर्क रहे चक्रबर्ती शर्मा ने 4 पन्ने का सुसाइड नोट लिखने के बाद खुदकुशी की,

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट चक्रवर्ती शर्मा की मौत से परिवार मातम छा गया है। बड़ा यश और छोटा बेटा नीलमणि कनाडा में हैं। बिजली कर्मियों ने उनकी पत्नी को मौत की सूचना दी।

SEE MORE-

वह अस्पताल पहुंचीं तो पति के शव देखते ही बेहोश होकर गिर पड़ीं। होश आया तो सबसे पहले छोटे बेटे नीलमणि को वीडियो कॉल की। रोते-बिलखते बेटे को पिता की मौत की सूचना दी और कहा कि बेटे चाहे कितने भी रुपये लग जाएं, चाहे तीन लाख रुपये में टिकट हो, अभी करा लो और अंतिम संस्कार से पहले आ जाओ। फिर उन्होंने कहा कि तुम्हारे पापा कहते थे कि बेटे ऐसी जगह चले गए हैं कि दाग भी नहीं दे पाएंगे, देखो सच हो गया। मां ने कहा कि आ जाओ। दोनों नहीं तो कम से कम एक ही आ जाओ।
ऑफिस जाने से पहले बच्चों से की थी बात
पत्नी सीमा ने बताया कि पति कई दिन से परेशान चल रहे थे। मंगलवार को ऑफिस नहीं जाने दिया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने ऑफिस जाने की जिद की। ऑफिस जाने से पहले दोनों बेटों से वीडियो कॉल पर बात भी की।
सुसाइड नोट के तीसरे और चौथे पेज पर पत्नी और बच्चों के लिए लिखा
सुसाइड नोट के तीसरे और चौथे पेज में पत्नी और बेटों के लिए लिखा है

। उन्होंने लिखा कि मेरी प्रिय पत्नी मुझे गलत न समझना। मेरी काफी बेइज्जती हो चुकी है। लगभग हर व्यक्ति को सफाई देनी पड़ रही है। पत्नी से माफी मांगते हुए लिखा कि इज्जत खोकर जी नहीं सकता। बच्चों का ख्याल रखना। फिर बेटों के लिए लिखा कि बच्चों अपनी मम्मी का ख्याल रखना, वह बहुत सीधी है।

अगले जन्म में मेरी दोबारा मुलाकात होगी। तब तक के लिए राम-राम। अपनी मम्मी को अपने साथ लेकर चले जाना। आपका पापा। ऊं नम: शिवाय:
पिता की कैंसर से हुई थी मौत, उनकी जगह लगी थी चक्रवर्ती की नौकरी
परिजनों ने बताया कि चक्रवर्ती के पिता शिवदत्त शर्मा की कैंसर से मौत हो गई थी। वह बिजली निगम में थे। उनकी जगह पर चक्रवर्ती को नौकरी मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *