हरियाणा के गुरुग्राम से फरीदाबाद रोड पर स्थित बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र स्थापित होगा जिसका नाम है वेस्ट टू एनर्जी प्लांट। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सेक्टर 14 स्थित व्यापार सदन से इस प्लांट की आधारशिला रखी। यह देश का सबसे बड़ा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट होगा। इस प्लांट की क्षमता 21 टन कूड़े को प्रोसेस करने की होगी।
फिलहाल रोजाना इस प्लांट में गुरुग्राम और फरीदाबाद का करीब 19 टन कूड़ा पहुंच रहा है। लगभग 8 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों शहरों को कूड़े की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। यह देश का सबसे बड़ा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट होगा और प्लांट के लिए फ्रांस से मशीनरी खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।