बड़ौली गैंगरेप केस, हरियाणा की राजनीति गर्माई:विनेश फोगाट बोलीं- BJP वालों की तो हर दूसरे दिन वीडियो आती है; जांगड़ा बोले– सब प्लांटेड

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन बड़ौली पर गैंगरेप की FIR के बाद प्रदेश में राजनीति गर्माने लगी है। इस मामले में ओलिंपियन रेसलर कांग्रेस MLA विनेश फोगाट ने कहा– ‘’भारतीय जनता पार्टी का तो हर दूसरे दिन का काम है, उनके किसी न किसी नेता की वीडियो आती है। हिमाचल में हमारी सरकार है, पुलिसकर्मी पीड़ित बहन के साथ खड़े हों।’’

वहीं BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि ये प्लांटेड काम होते हैं। 2023 से 2025 तक ये लोग (रेप की FIR कराने वाली महिला) कहां थे। इसमें कोई दम नहीं होता।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कसौली में बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। जिसमें पीड़ित महिला का आरोप है कि 3 जुलाई 2023 को कसौली के होटल रोज कॉमन में उसे पहले जबरन शराब पिलाई गई। फिर बड़ौली और रॉकी ने गैंगरेप किया।

बड़ौली गैंगरेप केस में अब तक क्या–क्या हुआ

14 जनवरी को FIR सामने आई, नौकरी–मॉडलिंग के बहाने गैंगरेप किया मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर को FIR हुई लेकिन इसका किसी को पता नहीं था। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी।

वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए। जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की।

हिमाचल पुलिस ने कहा– पीड़िता ने मेडिकल नहीं कराया, CCTV भी नहीं मिली इस मामले में हिमाचल पुलिस के सोलन SP गौरव सिंह और परवाणु DSP मेहर पंवर के बयान सामने आए। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला ने मेडिकल नहीं कराया। जब वे होटल गए तो केस करीब डेढ़ साल बाद दर्ज होने की वजह से वहां सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली। वहां सिर्फ एक-डेढ़ महीने की फुटेज ही रिजर्व रखी जाती है। पुलिस को होटल के कमरे से भी कोई सबूत नहीं मिले।

15 जनवरी को सहेली सामने आई, बोली– कोई गैंगरेप नहीं हुआ अगले ही दिन पीड़ित महिला ने जिस सहेली को गवाह बनाया, वह पंचकूला में मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि कसौली के होटल में वह सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।

इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि पैसे मिलेंगे और बॉस (अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। मैं शराब भी नहीं पीती।

16 जनवरी: अमित बिंदल सामने आए, कहा-गैंगरेप का मुझे पता नहीं अगले दिन पीड़ित महिला के बॉस अमित बिंदल सोनीपत में मीडिया के सामने आए। अमित ने दावा किया कि गैंगरेप वाली घटना के दिन मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उसी होटल में रुके थे। वह भी पीड़िता और उसकी सहेली के साथ घूमने कसौली गए थे। वह और दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में रुके थे। इस दौरान गैंगरेप हुआ या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता। मिलीभगत पर बिंदल ने कहा कि जब पीड़िता सामने आई तो सारी सच्चाई का पता चल जाएगा।

गैंगरेप केस पर बड़ौली ने क्या कहा था भाजपा अध्यक्ष बड़ौली ने इस मामले पर सिर्फ FIR सामने आने के दिन ही मीडिया से बात की। उन्होंने कहा था कि यह राजनीतिक स्टंट है। पूरा मामला झूठा है। इसका वास्तविकता से कोई लेना–देना नहीं है। हालांकि इसके बाद बड़ौली ने मीडिया से दूरी बना रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *