हरियाणा के नूंह में पुलिस ने 2 युवकों को विस्फोटक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी जब इसे आगे ग्राहक को बेचने के लिए जा रहे थे तो पुलिस को सूचना मिल गई और इन्हें दबोच लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 100 रोल नियो जेल 90 एक्सप्लोसिव, 96 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और 200 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।
जांच में पता चला है कि ये आरोपी खनन माफियाओं को ये विस्फोटक सामग्री बेचते थे, जिससे माफिया खनन साइट पर अवैध ब्लास्ट कर रेत निकालते थे। पुन्हाना थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
अब जानिए आखिर आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस…
विस्फोटक बेचने की फिराक में थे, पुलिस को मिली सूचना एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) स्टाफ रोजकामेव की एक टीम बुधवार (15 जनवरी) रात गश्त के दौरान पुन्हाना जुरहेडा रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को सूचना मिली कि दो युवक अवैध विस्फोटक बेचने के लिए गांव ठेक के पास खड़े हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। एक युवक जमालगढ़ थाना पुन्हाना के रहने वाले शरीफ पुत्र नसरुद्दीन और दूसरा इरसाद पुत्र इस्माइल बताया गया। सूचना मिलते ही टीम अलर्ट हो गई।
विस्फोट की खरीद फरोख्त का धंधा करते थे AVT स्टाफ की टीम को सिर्फ युवकों की पहचान और लोकेशन ही नहीं, बल्कि ये तक पता चल गया था कि आखिर वो इस विस्फोटक को लेकर कहां से आ रहे हैं। पुलिस को पता चला कि ये दोनों युवक विस्फोटक तीसरे आरोपी सलीम पुत्र सपात से खरीदकर लाये हैं। दोनों ही युवक विस्फोट सामग्री खरीद फरोख्त का ही धंधा करते थे। जिसके बाद टीम गांव ठेक के पास पहुंची और दबिश देकर दोनों आरोपियों को काबू में कर लिया।
आरोपियों से विस्फोटक सामग्री बरामद जांच अधिकारी एएसआई नवनीत के मुताबिक आरोपी शरीफ से 100 रोल बरामद किए गए, जिन पर नियो जेल 90, विस्फोटक (क्लास-2) लिखा हुआ था। ये नागपुर की एक कंपनी द्वारा बनाए गए थे। इसके साथ ही शरीफ से सेफ्टी फ्यूज वायर के 4 बंडल बरामद भी किए गए, जो करीब 96 फीट लंबे थे।
दूसरे आरोपी इरसाद के कब्जे से 200 डेटोनेटर बरामद किए गए, जिन पर स्पेशल ऑर्डिनरी डेटोनेटर नंबर-8 स्ट्रेंथ डेंजर एक्सप्लोसिव, एपी एक्सप्लोसिव्स प्राइवेट लिमिटेड बोम्माला रामाराम यादाद्री भोंगीर जिला- 508126 भारत लिखा हुआ था।
आरोपी बोले- रेत खदानों में ब्लास्ट के लिए देते थे जांच में पाया गया कि ये दोनों आरोपी खनन माफियाओं को विस्फोटक पदार्थ उपलब्ध कराते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी विस्फोटक पदार्थ के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। दोनों ने बताया कि वे पत्थर की खानों में अवैध ब्लास्टिंग करने वाले लोगों को विस्फोटक पदार्थ बेचते थे। यह विस्फोटक पदार्थ वह सपात नामक के व्यक्ति से सस्ते दामों में लेकर आते थे और फिर दूसरे ग्राहकों को महंगे दामों पर बेच देते थे।