हरियाणा के सिरसा में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने रविवार शाम को PWD विभाग के SDO को कॉल कर फटकार लगाई। सेतिया ने नेजिया गांव की टूटी सड़क की शिकायत मिलने पर SDO को कॉल लगाया था। SDO का फोन बीजी आया तो सेतिया भड़क गए।
इंतजार करने के बाद उन्होंने दोबारा कॉल मिलाकर कहा कि आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है। नहीं जी का क्या मतलब है? आगे से इस तरह की हरकत हुई, तो देख लेना SDO। कर-कुर नहीं लेंगे, बता दिया मैंने तेरे को। मैं इधर नेजिया गांव में खड़ा हूं। एक महीना पहले इंटरलॉक की सड़क बनी थी, जो पूरी टूट गई है। आपके एरिया के अंदर है। चेक नहीं, आप ठेकेदार को कह देना मैं सारी ईंटों की चेकिंग कराउंगा।
गांव की एंट्री पर सभी टाइलें टूटी हुई हैं। आपकी लुक वाली बाजेकां जा रही सड़क भी खराब हो गई। आप वहां ऊपर खड़े होकर इसे ठीक करोओ। मैं हफ्ते बाद इसे चेक करूंगा।
इससे पहले, विधायक गोकुल सेतिया ने एक्सईएन को भी कॉल की थी, लेकिन उनका नंबर नहीं मिला।

एक महीने पहले बनी थी सड़क गांव के सरपंच सोनू ने बताया कि PWD और B&R की ओर से नेजिया गांव में फिरनी की इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़क बनाई गई थी। एक महीने में ही यह इंटरलॉकिंग टाइलें टूट गईं। इसी तरह लुक डालकर बनाई गई, नेजिया-बाजेकां की 5 किलोमीटर लंबी सड़क भी खराब हो गई। इसकी शिकायत गांव में आए विधायक के सामने ग्रामीणों ने की थी। इसके बाद विधायक ने SDO को फोन किया था।
SDO बोले- किसी और से बात कर रहा था SDO नरेश दूहन ने बातचीत में कहा कि जब विधायक गोकुल सेतिया का फोन आया, तो मैं किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहा था। विधायक जी चाहते हैं कि उनकी कॉल आए तो सामने वाला का फोन काटकर पहले उनसे बात करें। बस इतनी सी बात थी।
जिस सड़क के बारे में वह कह रहे हैं, उस पर हैवी ट्रैफिक चलता है, इस कारण कुछ टाइलें उखड़ गई होंगी। उनको चेक करवा कर बदलवा दिया जाएगा।