Pamphlets with names of daughters-in-law and daughters thrown at midnight in Panipat: wrote obscene comments, claimed to have relations with women, Sarpanch complained

0
4

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के एक गांव में घर-घर में पर्चे फेंके गए। इन पर्चों में गांव की महिलाओं, बेटियों, बहुओं के बारे में बहुत ही अभद्र टिप्पणियां लिखी हुई थी। इसमें गांव के ही एक युवक का नाम लिखा हुआ था, जिससे कई नामजद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों का दावा किया गया।

इसी युवक से सावधान रहने के लिए कहा गया है। मामले की शिकायत ग्राम पंचायत ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 79 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है।

पर्चें फेंक कर जाती दिखी कार।
पर्चें फेंक कर जाती दिखी कार।

ये दी गई शिकायत इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव पूठर के सरपंच सुमेर ने बताया कि बीती रात उनके गांव में सफेद कार सवार अज्ञात व्यक्ति ने गांव की महिलाओं, बहू-बेटियों के नाम से अभद्र टिप्पणियां कर पर्चे डाल डाले हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों में काफी रोष है। इस अज्ञात व्यक्ति ने विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल भी की और लोगों को परेशान करता है।

गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि रात करीब 9:50 बजे से 10 बजे तक गांव में पर्चे डाले गए। सरपंच ने पुलिस से निवदेन भी किया है कि उक्त समय का गांव का डंप उठावाया जाए, जिससे की आरोपी की मोबाइल लोकेशन, नंबर व अन्य जानकारी का पता लग सके।