जश हत्याकांड में ताई-दादी को 1 दिन का रिमांड:8 दिन हिरासत के बाद दोनों गिरफ्तार, इन्होंने ही दूसरों की छत पर फेंका था शव

0
4

हरियाणा के जिले करनाल के गांव कलामपुरा में 5 साल के जश की हत्या के मामले में दो और महिलाओं की गिरफ्तारी हुई। इनमें एक जश की ताई राजेश की पत्नी धनवंती और दूसरी राजेश की मां सौरनदे है। यह दोनों जश के हत्या के बाद से ही चर्चा में थी। दोनों को आज इंद्री की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है।

अब तक जश हत्या मामले में कुल 3 गिरफ्तारियां हुई हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले विस्तृत पूछताछ की जाएगी। साथ ही जो सबूत बरामद करवाने बाकी हैं, उन्हें बरामद किया जाएगा।

एएसपी हिमांद्री कौशिक ने कहा कि दोनों महिलाओं ने प्राथमिक पूछताछ में माना कि उन्होंने अपने छत से जश के शव को पड़ोसियों की छत पर फेंका था। शव को खुर्दबुर्द करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में विस्तृत पूछताछ के लिए आज कोर्ट से पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

पुलिस ने 6 अप्रैल को राजेश, राजेश की पत्नी धनवंती, राजेश की मां सौरनदे को हिरासत में लिया था। लगातार पूछताछ की जा रही थी। 13 अप्रैल को धनवंती व सौरनदे की गिरफ्तारी डाली गई। आज दोनों को इंद्री की कोर्ट में पेश किया जाएगा।

खुद राजेश ने अपनी पत्नी पर शक जताया था

वहीं जश के चाचा अमन ने कहा कि कि शुरूआत से ही जश की हत्या का शक राजेश के परिवार पर है। पोस्टमार्टम के दौरान खुद राजेश ने अपनी पत्नी पर शक जताया था। इसके बाद पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। हत्या के 4 दिन बाद सीआईए की टीम ने उन्हें बताया कि पूछताछ में राजेश के परिवार ने हत्या की बात को कबूल कर लिया है।

पुलिस कार्रवाई से नहीं संतुष्ट

अमन ने कहा कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि नहीं है। पुलिस को अब तक जश की हत्या के कारणों को पता नहीं लगा। सीआईए पुलिस तो कठोर से कठोर आरोपी की जुबान खुला लेती है। यहां पर 3 दिन के रिमांड के बाद भी हत्या का कारण नहीं पता चला तो दो दिन का और रिमांड लिया गया।

5 अप्रैल को लापता हुआ था जश

5 अप्रैल की दोपहर में मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश अचानक लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने के बाद सबसे पहले एक बाबा पर शक जताया गया। गांव में घूम रहे इस बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में थैले का फुलाव और बाबा की तेज चाल देखकर सबको उसी पर शक हुआ। इंद्री पुलिस उसी शाम को बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की। दूसरी तरफ बाबा से जश का सुराग नहीं लगने पर परिवार ने करनाल में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था।

अगले दिन पड़ोसियों की छत पर मिली थी लाश

5 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़े मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजय देशवाल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया और ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने के लिए राजी किया। रात में ही पुलिस ने कलामपुरा गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया। कई घंटे के सर्च अभियान के बाद जब 8-10 घर बच गए तो पुलिस ने तय किया कि उनकी तलाशी अगले दिन सुबह ली जाएगी।

अगले दिन यानि 6 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे जब गांव में ही रहने वाली कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसे अपने पशुओं वाले बाड़े की छत पर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। जब उसने इस बारे में राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश पड़ा है। मौके पर पूरा गांव इकट्‌ठा हो गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक फॉरेंसिंक और अन्य टीमों के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद जश की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी गई थी।

उधर, जश के चाचा ने पुलिस को बताया था कि उनकी तीन महीने पहले खेत की जमीन को लेकर अपने ताऊ के बेटे राजेश से तकरार हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में राजेश के परिवार ने जश की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया था।

गांव ने किया राजेश का बहिष्कार

इस खौफनाक वारदात के बाद कमालपुरा गांव के लोग इतने आक्रोश में आ गए कि उन्होंने आनन-फानन में पंचायत बैठाकर राजेश और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। इस पंचायत में सर्वसम्मति से राजेश और उसके परिवार के बहिष्कार का फैसला लिया गया। पंचायत में तय हुआ कि कमालपुरा गांव का कोई आदमी या परिवार न तो राजेश के घर जाएगा और न ही उसने अपने यहां बुलाएगा। उसके रिश्तेदारों के भी गांव आने पर पाबंदी लगा दी गई। पंचायत ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने राजेश के परिवार की मदद करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पंचायत एक्शन लेगी। इस बीच करनाल के सभी वकीलों ने भी राजेश या उसके परिवार का केस न लड़ने का ऐलान कर दिया।