इंद्री : आज दिनांक 27 मार्च 2022 को BLOOD DONETION CAMP अग्रकुल सेवा संस्था(रजि.) एवम जिला रैडक्रास सोसायटी के सहयोग से थैलिसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए विशाल रक्तदान महाकल्याण शिविर का आयोजन पंचायत घर,गांव घीड में किया गया। शिविर के लिए लगभग 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 120 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।डॉक्टर संजय वर्मा के नेतृव में सरकारी अस्पताल की टीम ने रक्त एकत्रित किया।
इस मौके पर अग्रकुल सेवा संस्था के प्रधान डॉक्टर एस.के.गोयल एवम सरपंच अनिल गंभीर ने बताया कि BLOOD DONETION CAMP रक्तदान सबसे बड़ा दान है!एक बार रक्तदान करके हम 3 लोगों की जान बचा सकते है और नियमित रक्तदान करने से कई बिमारियों से छुटकारा मिलता है और शरीर में कोई कमजोरी नही आती।
शिविर के संयोजक कपिल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि थैलेसिमिया जैसी बीमारी से बचने के लिये शादी से पहले हर लडक़ा एवं लडक़ी को अपना ब्लड टैस्ट अवश्य कराना चाहिए। हर गर्भवती महिला को भी अपने रक्त की जांच अवश्य करानी चाहिये। सभी BLOOD DONETION CAMP रक्त दाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अगला रक्तदान शिविर 3 अप्रैल 2022 दिन रविवार को धर्मशाला,गांव टपरिओ ,इंद्री में सुबह 09 से दोपहर 01 बजे तक लगाया जायेगा।
रक्तदान BLOOD DONETION CAMP शिविर के अवसर पर विजयपाल सरपंच,वीरभान कम्बोज,विजय कुमार,पुनीत मित्तल,रमन बंसल,नीरज गर्ग,खुशाल दताना,मोहित कम्बोज,हिमांशु,अभिनव,अनुज कम्बोज,आकाश,अमित कम्बोज,राजेश सैन,नीरज कुमार,अंकित कम्बोज,कृष्ण कम्बोज,जसवंत सेतिया,गौरव प्रजापत,सुरिन्द्र कम्बोज,विपुल कम्बोज,विकास कम्बोज,अशोक कुमार,जितेंद्र कम्बोज उपस्थित रहे।
जारीकर्ता : कपिल किशोर
मो :9812440344