करनाल में तलाब में डूबने से बच्चे की मौत:गुस्साए लोगों ने BDPO ऑफिस में किया हंगामा, बोले- खोदकर नहीं की चारदीवारी

हरियाणा में करनाल के गाव बुटाना में एक 2 वर्षीय बच्चा खेलते समय जोहड़ में जा गिरा, जहां पर उसकी डूबने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने BDPO कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कार्यालय के सामने जमकर हंगामा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

BDPO कार्यालय में विलाप करती महिलाए।
BDPO कार्यालय में विलाप करती महिलाए।

प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ा मिलन
बुटाना निवासी मृतक बच्चे की दादी ने बताया कि गांव में तालाब बना हुआ है। इसी तालाब में पहले उनकी भैंस की डूबने से मौत हुई थी। इसके बाद उसकी पोती भी इसी तालाब की भेंट चढ़ गई और अब दो साल का पोता मिलन भी इस तालाब में डूब गया। प्रशासन से कई बार शिकायत की गई कि इस तालाब को खोदा ना जाए, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। आज उनके घर का छोटा सा चिराग बुझ गया है। उनकी मांग है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।

अधिकारियों का रास्ता रोक कर गेट पर बैठे ग्रामीण।
अधिकारियों का रास्ता रोक कर गेट पर बैठे ग्रामीण।

गुस्साए लोगों ने BDPO कार्यालय को घेरा
तालाब में बच्चे की डूबने से मौत हुई मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने BDPO कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और कार्यालय का घेराव कर रोष जताया। ग्रामीणों ने अधिकारी व कर्मचारियों को न अंदर आने दिया और न ही बाहर जाने दिया। ग्रामीणों ने जमकर रोष जताया और कार्रवाई की मांग की।

विलाप करती मिलन की दादी।
विलाप करती मिलन की दादी।

प्रशासन ने मनरेगा स्कीम के तहत बनवाया तालाब
ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा स्कीम के तहत तालाब खुदवाया गया है, लेकिन ना तो तालाब की चारदीवारी है। जब 6 माह पहले जब इसी तालाब में बेटी की डूबने से मौत हुई थी तो ग्रामीणों ने विभाग के आला अधिकारियों को भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते अब उनका इकलौता 2 साल का मिलन प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ गया।

BDPO कार्यालय में बैठकर रोष व्यक्त करते परिजन।
BDPO कार्यालय में बैठकर रोष व्यक्त करते परिजन।

शिकायत पर की जाएगी कार्रवाई
BDPO कार्यालय के SPO भीम सिंह ने बताया कि अभी उनकी नॉलेज में यह मामला सामने आया है। इस शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस बारे में SDO पंचायती राज से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ये एक्सईन पंचायतराज के अंडर है और जब ग्राम सचिव से बात की गई तो उनका कहना था कि ये उनके अंडर नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *