करनाल में बाइक सवार युवकों ने हरियाणा सीएम आवास पर किया पथराव, शहर में नाकाबंद

हरियाणा के करनाल में सीएम आवास पर बाइक सवार युवकों ने पथराव किया। दो मोटरसाइकिलों से आए पांच-छह युवकों ने दिया वारदात को अंजाम। सुरक्षाकर्मी के पीछा करने पर हुए फरार। शहर में नाकाबंदी कर दी गई। आरोपितों की गिरफ्तारी को सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस।

 

 करनाल: शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के घर पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। बाइक सवार युवक पथराव करके फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल स्थित आवास की सुरक्षा पर शुक्रवार रात सचिन व मोनू नामक सुरक्षाकर्मी तैनात थे। देर रात करीब सवा 11 बजे दो मोटरसाइकिलों से आए पांच से छह युवकों ने आवास पर ईंटें फेंकनी शुरू कर दीं। सुरक्षाकर्मी सचिन दीवार फांदकर बाहर आया और आरोपितों का पीछा किया, लेकिन आरोपित फरार हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना रामनगर एसएचओ किरन टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कराई। शहर के अन्य थानों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई और शहर में नाकेबंदी कर दी गई।

दो युवक मोटरसाइकिलें स्टार्ट करके खड़े थे, बाकी चला रहे थे पत्थर

सुरक्षाकर्मी सचिन ने बताया कि जब वह बाहर निकला तो दो मोटरसाइकिलों को स्टार्ट करके दो युवक उन पर सवार थे, जबकि बाकी युवक आवास पर पथराव कर रहे थे। उसे देखते ही आरोपित मोटरसाइकिलों पर बैठकर फरार हो गए। उसने उनका पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाया।

भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे

सीएम आवास पर देखरेख करने वाले दर्शन सिंह का कहना है कि सीएम आवास पर पथराव की जानकारी मिलते ही वे तत्काल मौके पर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। वारदात की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमा हो गए और रोष जताया।

आरोपितों को जल्द गिरफ्त में ले लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *