अबोध की हत्या में ताऊ और ताई गिरफ्तार
आपसी रंजिश बनी मासूम की हत्या का कारण
हत्या का आरोपी घूमता रहा परिजनों के साथ मासूम की तलाश में
करनाल, 6 अप्रैल (): करनाल जिले के गांव कमालपुर रोड़ान का रहने वाला 4 साल का जस मंगलवार को अचानक गायब हो गया था। सुबह करीब 5:00 बजे जस का शव पड़ोस की छत से बरामद किया गया जिसे पोस्टमार्टम के लिए करनाल लाया गया पुलिस ने शक के आधार पर रिश्ते में लगने वाले ताऊ को पोस्टमार्टम हाउस से ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की।
साधू को राऊंउअप किया गया
बता दे की बच्चे का पिता रामपाल चार महीने पहले ही अमेरिका गया था। लिहाजा परिजनों ने बच्चे को तलाशने की पूरी कोशिश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। सूचना मिली कि गांव में एक साधू आया था, शायद वो बच्चे को न उठा ले गया हो। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की, सी.सी.टी.वी फुटेज खंगाली गई और साधू को राऊंउअप किया गया। उससे पूछताछ की गई। जब पूछताछ में कुछ सामने नहीं आया तो ग्रामीणों ने रात 11 बजे के बाद करनाल के मयूर ढाबे के समीप जी.टी.रोड़ जाम कर दिया।
कमालपुरा रोड़ान में सर्च अभियान शुरू कर दिया
सूचना मिलने के बाद एस.पी गंगा राम पुनिया और आईपीएस हिमाद्री कौशिक समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। आधी रात के बाद पुलिस ने गांव कमालपुरा रोड़ान में सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह पड़ौसन पशुओं को चारा डालने गई तो उसे टीन की छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। ऊपर जाकर देखा तो बच्चे का शव पड़ा था। उसने तुरन्त शोर मचा दिया, बाद में पुलिस पहुंच गई।
रिश्ते में लगते ताऊ राजेश को हिरासत में ले लिया
पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर रिश्ते में लगते ताऊ राजेश को हिरासत में ले लिया। सूचना मिली है कि राजेश की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया हुआ है। अब इस मामले की जांच हो रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को चार साल का जस गली में दुकान पर चीज लेने गया था जिसके पश्चात अचानक बच्चा गायब हो गया।
अपने भाई राजेश से कोई जमीनी विवाद
बच्चे के गायब होने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई ओर ग्रामीण इक्कठे हो गए। बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता रामफल का उसके अपने भाई राजेश से कोई जमीनी विवाद हुआ था। लेकिन बाद में पंचायत के जरिए मामला भी निपट गया। इस बीच रामपाल अमेरिका चला गया, लेकिन पीछे से चार साल के बच्चे की निमर्म हत्या कर दी गई।
सर्च अभियान के दौरान राजेश पुलिसकर्मियों के साथ घूमता रहा
बच्चे के गले पर खून के निशान मिले है। सर्च अभियान के दौरान राजेश पुलिसकर्मियों के साथ घूमता रहा ताकि शक न हो, लेकिन जब सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ तो पुलिस को कुछ शक हुआ। पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर ही पुलिस ने आरोपी राजेश को हिरासत में ले लिया है। इस निर्मम हत्या के पीछे असली वजह क्या है यह पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन मासूम की हत्या से पूरा गांव सन्न है।