इंद्री 18 अगस्त (निर्मल संधू) इंद्री के रविदास मंदिर में बहुजन समाज पार्टी व इनेलो गठबंधन होने के पश्चात पहली मीटिंग हुई ।मीटिंग में निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव में समझौता में जो भी उम्मीदवार होगा उसका दोनों पार्टी पूर्ण रूप से सहयोग करेगी उम्मीदवार बसपा का हो या इनेलो का। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनेलो हलका प्रधान भारत मंढाण ने की। इस मौके पर कई युवाओं ने इनेलो पार्टी को ज्वाइन किया। भारत मंढाण ने पार्टी में आने पर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव सोहन अंबेडकर ने मुख्य रूप से शिरकत की बसपा व इनो पार्टी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। भारत मंढाण ने कहा कि 10 साल से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है उससे पहले कांग्रेस का शासन रहा लेकिन प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती चली गई रोजगार की तरफ किसी भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया । आज तक इंद्री में किसी पॉलिटेक्निकल कॉलेज, आईटीआई ,मेडिकल कॉलेज आदि पर ध्यान दिया गया जिस कारण शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और युवा विदेश की तरफ भाग रहे हैं । सोहन अंबेडकर ने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है भाजपा के दिन लद चुके हैं प्रदेश में इनेलो- बसपा गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा। चुनाव को लेकर जनता में बड़ा उत्साह है और लगातार जनता गठबंधन से जुड़ रही है। इस अवसर पर ईश्वर सिंह, प्रभारी राजेश कश्यप प्रभारी इनेलो इंद्री,सुभाष खुर्द प्रभारी रादौर,जयप्रकाश कंबोज,संदीप कटारिया,रणबीर,रूपचंद कटारिया,सुल्तान सिंह, श्यामलाल, कुलदीप, संजय शाहपुर, राजवीर आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।