विधायक रामकुमार कश्यप ने लाखों रुपये की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर यूनिट एवं शहर की दो गलियों के निर्माण कार्यों की शुरूआत।
इन्द्री के विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी:- विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप।
इंद्री,17 जनवरी विधायक एवं चीफ व्हिप हरियाणा सरकार रामकुमार कश्यप ने नगरपालिका के तत्वाधान में इन्द्री के सिविल अस्पताल में 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के भवन के निर्माण कार्य तथा निरंकारी कॉलोनी में लगभग 15 लाख रुपये की लागत से गली के निर्माण कार्य के साथ-साथ दीवान कालोनी सहित वार्ड नम्बर 13 में लगभग 58 लाख रुपये की लागत से गलियों इत्यादि के निर्माण कार्य करवाए जाएगें। इन विकास कार्यों से लोगों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि इन विकास कार्यों में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का प्रयोग करें, निर्माण सामग्री में किसी प्रकार की कोताही न बरते। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि इन्द्री विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य सम्पन्न हों और वे आगे भी हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने इस मौके पर कहा कि सिविल अस्पताल में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट के बनने से काफी सुविधा होगी। इस भवन में लैब इत्यादि के खुलने से मरीजों को अपनी बीमारी के टेस्ट करवाने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पडेगा और इसी लैब में ही सभी बीमारियों के टेस्ट किए जाऐगें। इसके उपरांत उन्होंने सिविल अस्पताल में बीमारियों से संबंधित नई तकनीकी मशीनों का निरीक्षण भी किया और डॉक्टरों से इन मशीनों बारे बारीकी से जानकारी हासिल की। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि दीवान कालोनी व निरंकारी कालोनी में लगभग 29 लाख रूपये की लागत से गलियां बनने पर लोगों को जो आने जाने में असुविधा हो रही थी, वह जल्द ही दूर हो जाएगी और लोगों को आने जाने में अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
विधायक एवं चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प है और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। प्रदेश में सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सड़कों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यों की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधायक एवं चीफ व्हिप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास कार्यों को तेजी से करवाने पर जोर दे रही है, ताकि विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों इन्द्री की अनाज मंडी में जिन विकास कार्यों की घोषणा की थी, उन सभी विकास कार्यों को जल्द ही पूरा करवा दिया जाएगा। ग्रामीण व शहरी में होने वाले विकास कार्यों के लिए धनराशि की कमी नहीं है और जहां-जहां विकास कार्य होने है, वहां पर जल्द ही विकास कार्य पूर्ण करवा दिए जाएगें। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतबीर सहित सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स, कर्मचारी व भाजपा के वरिष्ठ नेतागण रघबीर बतान ,बबली दीवान ,राजिंदर मिड्डा ,राजबीर पंजोखरा ,राजपाल नम्बरदार ,नीरू कश्यप व भी उपस्थित रहें।