गढ़ीगुजरान की बेटी की पुणे में मौत:ससुराल पक्ष के 3 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया

0
4

इंद्री के गांव गढ़ीगुजरान की लड़की की पुणे में मौत

इंद्री के गांव गढ़ीगुजरान की लड़की की पुणे में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज प्रताड़ना के चलते ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। मृतका अंजली के पिता की शिकायत पर इंद्री पुलिस ने मृतका के पति अंकित सहित उसके परिवार के अन्य तीन सदस्यों के खिलाफ साजिशन हत्या करने और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। गांव गढ़ी गुजरान निवासी ईश्वर चंद ने इंद्री पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी अंजली की शादी 28 नवंबर 2015 को गांव चांदसमंद निवासी अंकित के साथ हुई थी। आरोप है कि अंजली को ससुराल में शुरू से ही दहेज के लिए तंग किया जा रहा था और सुसराल मे उसके साथ मार पिटाई भी की जाती थी ।

सुसराल मे उसके साथ मार पिटाई भी की जाती थी

आरोप लगाया कि एक बार उसके सास, ससुर, पति व जेठ ने गला दबाकर मारने की कोशिश भी की थी। वे हर बार यह सोच कर चुप रहे कि बेटी का घर बसा रहे। इसलिए उन्होंने उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और उनके अत्याचारों को सहन करते रहे। अब ससुराल पक्ष द्वारा साजिश रचते हुए उसकी बेटी को डरा धमकाकर करीब डेढ़ महीना पहले पुणे ले गए।

मृतका के पिता की शिकायत पर जीरो मुकदमा दर्ज

अंजली को पुणे ले जाने का कोई विशेष कारण नहीं था। वहां अंजली की हत्या कर दी और डेड बॉडी को भी पुणे से ले आए, ताकि हत्या का कोई सुराग न लग सके। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर जीरो मुकदमा दर्ज कर मामले को घटनास्थल भोसरी पुलिस स्टेशन पिंपरी चिंचवड शहर पुणे भेज दिया है।

इंद्री थाना प्रभारी सतपाल ने बताया

इस मामले मे इंद्री थाना प्रभारी सतपाल ने बताया कि मृतका के पिता ईश्वर चन्द की शिकायत पर मृतका के पति अंकित व तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को घटनास्थल भोसरी पुलिस स्टेशन पिंपरी चिंचवड शहर पुणे भेज दिया है।