विभाग की ओर से गड्ढों में गटका डालकर मात्र खानापूर्ति की जा रही

  • रादौर, : शहर में बुबका चौक के निकट एसके रोड पर बने गड्ढों में गटका व अन्य सामग्री डालने पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।

SEE MORE :

  • हजारों बोरियों पर किया गया है वजन बढ़ाने के लिए पानी का छिड़काव
  • डोरंडा चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा
  • दिसंबर में जारी होगा एमपी पीसीएस का नोटिफिकेशन, जानें कब होगी परीक्षा
  • विभाग की ओर से गड्ढों को भरने के लिए एक ट्रक गटके का मंगवाया गया था। लेकिन लोगों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि विभाग की ओर से गड्ढों में गटका डालकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है।
  • टूटी सड़क को बनाने के लिए विभाग गंभीर नहीं है। लोगों के विरोध के चलते विभाग के कर्मचारी मौके से गटके से भरा ट्रक लेकर चलते बने। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उद्योग व्यापार मंडल रादौर के प्रधान अमित काम्बोज के नेतृत्व में सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।
  • इस अवसर पर अमित काम्बोज ने बताया कि कुरुक्षेत्र-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत ही दयनीय हालत में है। एसके रोड़ जगह जगह से टूटा हुआ है। जिस कारण वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। आए दिन वाहन पलटने से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो रहे है।
  • विभाग भी एसके रोड कोई सुध नहीं ले रहा है। विभाग के कर्मचारी आये दिन जेसीबी मशीन से कभी मिट्टी कभी रोड़ा गिरा कर खानापूर्ति कर रहे हैं। सड़क पर गिराई गई मिट्टी की वजह से सारा दिन धूल उड़ती रहती है, जिससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
  • वहीं धूल मिट्टी से उनकी दुकान का सामान खराब होने के साथ साथ उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एसके रोड़ से जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान कर इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाया जाए, ताकि उनकी दुकानदारी भी प्रभावित न हो।
  • आम आदमी को भी राहत मिल सके। इस अवसर पर प्रधान अमित काम्बोज, प्रेम मेहता, ओम प्रकाश संदुजा, लवली अरोड़ा, सुखदेव, राजू, हरनाम सिंह, श्याम लाल अरोड़ा, अमित अग्रवाल, मनप्रीत सिंह, सुशील वाल्मीकि, जवाहर लाल, दिवान चंद, सरदार बलदेव सिंह, अविनाश बंसल आदि दुकानदार मौजूद रहे।

 

रादौर – शहर के बुबका चौक पर सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते स्थानीय दुकानदार।

रादौर – शहर के बुबका चौक पर सरकार व प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते स्थानीय दुकानदार।

रादौर – रादौर में पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों से उलझते स्थानीय लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *