Multibagger Stock गिरते बाजार में रॉकेट बना यह शेयर, 7 रुपये से बढ़कर ₹56 पर पहुंचा स्टॉक, निवेशकों के 1 लाख बने ₹7.84 लाख

Multibagger Stock: शेयर बाजार में इन दिनों भारी उथल-पुथल है, इसके बावजूद पिछले एक महीने में कुछ शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाइन एग्रो (Tine Agro) के शेयर उनमें से एक हैं। टेक्सटाइल स्टॉक 2022 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक है। साल-दर-तारीख (YTD) समय में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹7.14 के स्तर से बढ़कर ₹56.05 के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 685.01 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

खास बात तो यह है इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक (Multibagger textile stock) ने आज शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। टाइन एग्रो के शेयर की कीमत आज 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गई है और बीएसई पर अपने ऑल टाइम हाई 56.05 रुपये पर पहुंच गई है।

टाइन एग्रो शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक हफ्ते में, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सभी 5 ट्रेड सेशन में 5 फीसदी अपर सर्किट को हिट किया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 21.50 फीसदी रिटर्न मिला है। पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹22.65 से बढ़कर ₹56.05 के स्तर तक पहुंच गया है। इस दौरान यह शेयर 150 प्रतिशत भागा है। बीएसई में लिस्टेड मल्टीबैगर स्टॉक का मौजूदा ट्रेड वॉल्यूम 6,53,631 है, जो इसके 20 दिनों के एवरेज वॉल्यूम 51,324 से काफी ज्यादा है। इस मल्टीबैगर टेक्सटाइल स्टॉक की मौजूदा बाजार पूंजी 31 करोड़ है।

निवेशकों को 7 गुना फायदा
अगर किसी निवेशक ने टाइन एग्रो के शेयर (Tine Agro share price) में इस साल कारोबार के पहले दिन 3 जनवरी 2022 को ₹7.14 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 7.85 लाख रुपये होती। वहीं, महीने भर पहले अगर किसी निवेशक ने ₹22.65 रुपये के हिसाब से एक लाख लगाए होते तो आज राशि यह 2.48 लाख रुपये होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *