Muthoot Finance Gold Loan पूरी जानकारी।

आज इंडिया के अंदर Gold Loan लोगो के लिए कमाई का जरिया बन चूका है क्योंकि आज लोग अपने घर में पड़े Gold को बैंक में रख कर लोन ले रहे है, जिससे Gold सुरक्षित रहता है और जरुरी कमाई की डिमांड भी पूरी हो जाती है और इसलिए आज बहुत से बैंक Gold Loan प्रोवाइड कर रहे है और सभी बैंक Intrest rate पर Loan प्रोवाइड करते है।

और Muthoot Finance भी Gold Loan देने वाली सबसे बड़ी कंपनी में से एक है और यह अच्छे इंटरेस्ट रेट पर Gold Loan प्रोवाइड करती है और यह कंपनी के अलावा और बहुत से काम करती है जैसे ; foreign exchange सर्विस , money transfers, wealth management सर्विस, travel and tourism सर्विस देती है और यह कंपनी विदेशों में भी काम करती है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसके लिए एक दम सही कंपनी है आज इस artical में हम आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के बारे में बतायेंगे |

 

Muthoot Finance Gold Loan क्या है?

  1. Gold Loan के बारे में तो सभी जानते है यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपना सोना या सोने के आभूषण (जेवर) गिरवी (collateral) रख कर लोन लेते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहते है और और इंडिया के अंदर लोग Gold Loan की लोकप्रियता बहुत ज्यादा होती जा रही है क्योकि इसके अन्दर ब्याज की दर कम होती है और यह जल्दी मिल जाता है और Muthoot Finance भी एक गोल्ड लोन कंपनी है और यह कंपनी 1 घंटे के अन्दर लोन पास कर दिया जाता है लेकिन सभी डॉक्यूमेंट सही होने चाहिए और अच्छे Intrest rate पर लोन प्रोवाइड करती है तो यदि किसी व्यक्ति को पैसे की जरुरत है तो गोल्ड लोन ले सकता है |

 

Muthoot Finance Gold Loan की विशेषताएं!

 

Muthoot Finance एक बहुत बड़ी कंपनी है जो अपने कस्टमर को अच्छी से अच्छी सुविधा देती है इसलिए इस कंपनी को यदि दूसरी किसी कंपनी के साथ Compare करके देखे तो बहुत सी विशेषताएं है जैसे :-

  • – मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर बहुत कम है यह कंपनी इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड करती है|
  • – यह कंपनी 1 घंटे के अन्दर लोन पास कर देती है यदि सभी डॉक्यूमेंट और गोल्ड बिलकुल सही है |
  • – यह कंपनी गोल्ड (सोना ) को बिलकुल सुरक्षित रखती है इसमें अच्छी लोकर की सुविधा है |
  • – मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को किसी भी उदेश्य से इस्तेमाल किया जा सकता है |
  • – थोड़े से डॉक्यूमेंट के साथ लोन दे दिया जाता है और CIBIL स्कोर चेक नही किया जाता है |
  • – मुथूट कंपनी ना के बराबर प्रोसेसिंग फीस के साथ लोन दे दती है |
  • – इस स्कीम 1 हजार से 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है |

 

Muthoot Finance Gold Loan के फायदे!

 

Muthoot Finance के गोल्ड लोन के बहुत से फायदे है जैसे :-

  • Muthoot Finance Gold Loan बहुत आसानी से मंजूर हो जाता है और जल्दी से दे दिया जाता है|
  • – मुथूट फाइनेंस Gold Loan के लिए बहुत कम प्रोसेसिंग फीस लेता है।
  • – यदि किसी का खराब सिबिल स्कोर (CIBIL score)है तो भी उसे गोल्ड लोन मिल सकता है|
  • Muthoot Finance गोल्ड लोन को आप किसी भी काम में इस्तेमाल कर सकते है |
  • Muthoot कंपनी सोने की three-tier सुरक्षा प्रदान करती है लॉकर्स में सोने को बहुत सुरक्षित रूप से रखा जाता है
  • – इसमें ज्यादा पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है।
  • – इसमें कम से कम 15 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है |
  • Muthoot फाइनेंस Pre-Payment की सुविधा प्रदान करता है यानि यदि आपके पास पहले पैसो का इंतजाम हो जाये और आप पहले लोन बंद करना चाहे तो Pre-Payment कर सकते है |
  • – मुथूट फाइनेंस का भारत में सबसे बड़ा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। यह कई तरह के गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह अपने ग्राहकों को कई तरह की स्कीम प्रदान करता है। जबकि कुछ महिलाओं के लिए विशिष्ट हैं और अन्य जनसांख्यिकीय क्षेत्रों तक सीमित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *