RBL Bank से लोन कैसे ले | RBL Bank Loan Online Apply 2022

आज हम इस पोस्ट मे जानेंगे की RBL Bank से लोन कैसे ले सकते है RBL Bank Personal Loan क्या है ओर लोन लेने के लीए कीन – कीन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी । RBL Bank से Loan के लिये ओंलाइन अप्लय कैसे करे ये सब कुछ आप इस पोस्ट के जरिए जानने वाले है

आज इस समय में हमारी जिंदगी में पैसा बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्युकी आज के इस समय में बिना पैसे के कुछ भी नहीं होता है चाहे वो आपको खाने का समान लेना हो, बच्चों की स्कूल या कॉलेज की फीस देनी हो, नए कपड़े खरीदने हो, घर का किराया देना हो और भी ऐसे ही छोटे – मोटे कामों के लिए हमे पेसो की जरूरत तो पड़ती है। आज के समय में जिस प्रकार महगाई बढ़ गई है उस तरह से आप लोग चाहे कितना भी कमा लो काम नहीं चलने वाला है और कई बार तो हमारे साथ ऐसा होता की हमारे पास पैसे होते ही नहीं है और ऐसे में हमे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता की बिना पैसे की कैसे काम चलेगा क्युकी पैसे के साथ ही सब कुछ चल रहा है

ऐसे में आपके मन में विचार आता है की क्यों न मेरे किसी दोस्त से कुछ पैसे थोड़े समय के लिए उधार लिए जाए अब आप चले जाते हो अपने किसी दोस्त के पास और उसको जाकर अपनी समस्या के बारे में बताते हो और उसे कहते हो की भाई मेरे को अभी कुछ पेसो की जरूरत है तो क्या तुम पैसे दे सकते हो में आपको बाद में लोटा दूँगा इतना सुनते ही आपका दोस्त आपको पैसे देने के लिए मना कर देता है क्युकी वो आपको बोलता है की भाई मेरे पास भी पैसे नहीं है अगर मेरे पास होते तो में आपको जरूर दे देता इतना सुनके आप वहाँ से वापस आ जाते हो। इसके बाद आपको कुछ भी समझ में नहीं आता है की अब करे तो क्या करे लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्युकी आज की इस पोस्ट में आप सभी को बताने वाला हूँ ऑनलाइन लोन के बारे में जिसके बाद आपकी पैसे की समस्या हमेशा – हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी

ऑनलाइन लोन लेना बड़ा ही आसान है आज में आपको जिस बैंक के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है RBL Bank और आज की इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो की RBL Bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, RBL Bank Se Personal Loan कैसे ले, RBL Bank से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, RBL Bank से जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा, RBL Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट के जरिए जानने वाले हो तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े

RBL Bank से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा?
आज के इस समय में किसी भी बैंक या लोन कंपनी मे लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की जो आप लोन ले रहे हो वहा से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल रहा है क्युकी कई बार हम लोन लेने की जल्दी में ये भूल ही जाते और बाद में हमे जब कम पैसे का लोन मिलता है। और फिर किसी और कंपनी से लोन के लिए आवेदन डालना पड़ता है। अगर यहाँ पर में बात करू RBL Bank की तो आप यहाँ से कम से कम 1 लाख रूपए और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हो।

RBL Bank लोन पर कितने % का ब्याज लेता है?
इस वक्त में किसी भी लोन कंपनी या बैंक से लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए जो है ब्याज क्युकी आप कही से भी लोन ले रहे हो तो उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा अगर आपको ज्यादा ब्याज लगा तो क्या पता आप समय पर ब्याज ना चूका पाओ। तो यहाँ पर में बात करु RBL Bank की तो इसमें आपको कम से कम 14% और ज्यादा से ज्यादा 23% का ब्याज हर साल लोन अमाउंट पर देना पड़ेगा।

RBL Bank लोन को वापस करने के लिए कितना समय देता है?

अगर आप किसी भी बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जो भी लोन ले रहे हो उस लोन को वापस करने का जो समय है आपको कितना मिल रहा है कई बार हम बिना जाने लोन ले लेते है और बाद में हमे पता चलता है की ये लोन तो कम समय के लिए मिला है और बाद में आपको परेशानी हो जाती है लोन को वापस करने में अगर यहाँ पर में बात करू RBL Bank की तो इसमें आपको कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का समय मिलता है लोन को वापस चुकाने के लिए।

RBL Bank से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?
1.) ये आपको ज्यादा अमाउंट का लोन देता है।
2.) आपको यहाँ से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
3.) ये लोन देते वक्त काफी कम दस्तावेज लेता है।
4.) लोन को वापस करने के लिए काफी अच्छा समय आपको मिल जाता है।
5.) आप कभी भी कही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।

RBL Bank से लोन कौन – कौन ले सकता है?
1.) आप एक भारत के नागरिक होने चाहिए।
2.) आपकी उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
3.) आप जहाँ पर काम कर रहे हो वो कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए और कम से कम 3 साल का आपके पास काम करने का तजुर्बा होना चाहिए।

4.) आपकी हर महीने की कमाई कम से कम 20,000 रूपए होनी चाहिए।

RBL Bank पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?

सबसे पहले आपको RBL Bank की वेबसाइट पर जाना है।

इसके बाद आपको इसमें लोन वाले ऑप्शन को देखना है।

इसके बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है।

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।

इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।

इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी डालनी है।

इसके बाद आपको अपने दस्तावेजो को इस में अपलोड कर देना है।

इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।

इसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा।

फिर आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।

इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

 

आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की RBL Bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करे, RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, RBL Bank Se Personal Loan कैसे ले, RBL Bank से कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, RBL Bank से जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा, RBL Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा, RBL Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है

 

ये सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिए जाना है अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *