नई दिल्ली : ओडिशा के शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक हासिल किए, डॉक्टर बनने का था सपना

नई दिल्ली  : October. 17. 2020।। उड़ीसा के राउकरेला के रहने वाले शोएब आफताब ने कर दिखाया है। शुक्रवार को नीट का परिणाम घोषित किया गया। इसमें शोएब ने 720 में से 720 अंक लाकर अपना और परिवार का नाम रोशन कर दिया। शोएब पिछले करीब ढ़ाई साल से राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और सफलता मिल गई। उनका परिवार उनकी सफलता से बेहद खुश है और उन्हें शोएब पर गर्व है।

परिवार में पहला सदस्य है, जो मेडिकल की पढ़ाई करेगा

शोएब ने नीट में सौ फीसदी अंक लाकर डॉक्टर बनने के सपने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। नीट के टॉपर शोएब ने बताया कि वह अपने परिवार में पहला सदस्य है, जो मेडिकल की पढ़ाई करेगा। उनका बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था, जो अब अब साकार होने जा रहा है। उन्होंने साल 2018 में कोटा आकर एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया. यहां उन्हें बेस्ट कॉम्पिटिशन मिला और अपना बेस्ट देने की कोशिश की। वे कोटा में अपनी मां और छोटी बहन के साथ पीजी में रहते थे। उन्होंने इसी साल 12वीं में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। केवीपीवाई में ऑल इंडिया 37वीं रैंक और उनके 10वीं में 96.8 प्रतिशत अंक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *