उग्रवादियों को टास्क देकर टारगेट किलिग कराने के आरोपित
खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों को टास्क देकर टारगेट किलिग कराने के आरोपित चारों आतंकवादी अब सोनीपत पुलिस के मोस्टवांटेड हो गए हैं। पाकिस्तान कनाडा और आस्ट्रेलिया में छिपे आतंकवादियों को लाने के लिए आइबी गृह मंत्रालय एनआइए और इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इसके लिए पुलिस ने जरूरी पत्रावली शासन को भेज दी है। वहीं कुछ अन्य दस्तावेज एनआइए के माध्यम से भेजे जाने हैं। डीपी आर्य सोनीपत खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों को टास्क देकर टारगेट किलिग कराने के आर
आरोपित चारों आतंकवादी अब सोनीपत पुलिस के मोस्टवांटेड
खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों को टास्क देकर टारगेट किलिग कराने के आरोपित चारों आतंकवादी अब सोनीपत पुलिस के मोस्टवांटेड हो गए हैं। पाकिस्तान, कनाडा और आस्ट्रेलिया में छिपे आतंकवादियों को लाने के लिए आइबी, गृह मंत्रालय, एनआइए और इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इसके लिए पुलिस ने जरूरी पत्रावली शासन को भेज दी है। वहीं, कुछ अन्य दस्तावेज एनआइए के माध्यम से भेजे जाने हैं। इस मामले में चारों के अलावा अन्य आतंकवादियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। इसके लिए गोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेने की तैयारी की जा रही है।
विदेश से लाने की प्रक्रिया है जटिल
चारों आतंकवादी फिलहाल सोनीपत पुलिस के मोस्टवांटेड हैं। चारों के नाम पुलिस रिपोर्ट में हैं। उन पर कई गंभीर धाराओं के साथ ही देश को अस्थिर करने की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। उग्रवादी सागर उसके साथियों से आइबी, एनआइए और पंजाब पुलिस की टीम पूछताछ कर चुकी है। इनको एनआइए कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। हालांकि पूरे मामले की जांच अभी भी सोनीपत पुलिस कर रही है। पुलिस ने विदेशों में बैठे आतंकवादियों के देश को अस्थिर करने में शामिल होने, उनके हथियार उपलब्ध कराने और वारदातों को अंजाम देने की विधिवत जानकारी शासन को भेजी जा चुकी है। इस गंभीर मामले की रिपोर्ट आइबी, एनआइए और गृह मंत्रालय के पास है। इसके साथ ही आतंकवादियों को विदेश से लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि यह प्रक्रिया बेहद जटिल होने के चलते आतंकवादियों को लाने में समय लगेगा।
——-
विदेश में छिपे चारों आतंकवादी हमारे अपराधी हैं। उनको लाने के लिए हर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। हमने अपनी रिपोर्ट संबंधित एजेंसियों को भेज दी है। कुछ जरूरी रिपोर्ट अभी भेजी जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि आतंकवादियों को जल्द ही देश में लाया जा सके।
– राहुल शर्मा, एसएसपी, सोनीपत