UP Elections: आज से पांच दिनों के लिए चढ़ेगा सियासी तापमान, जनता से वोट मांगेंगे सियासी सूरमा

यूपी में मतदान के दिन करीब आने के साथ ही सियासी पारा अब चढ़ने लगा है।

SEE MORE:

  • विधायक ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर दर्दनाक हादसे पर जताई गहरी संवेदना
  • आखिर क्यों आंदोलनो को भड़काने का प्रयास कर रहे है हुड्डा :
  • सपा का आरोप- फर्रुखाबाद के इस बूथ की EVM पर नहीं है साइकिल चुनाव चिह्न
  • आने वाले पांच दिनों में प्रयागराज, कौशांबी और प्रतापगढ़ में राजनीति के धुरंधर जनसभा, रोड शो और नुक्कड़ सभा में अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते दिखेंगे। सोमवार को ही बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा केपी कॉलेज मैदान में होगी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शहर में तीन जगह सभा करेंगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करछना, शंकरगढ़ में सभा और इलाहाबाद उत्तरी में घर-घर प्रचार करेंगे।
  • प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी में असदुद्दीन ओवैसी में सभा करेंगे, बाबू सिंह कुशवाहा सभा करेंगे। कौशांबी में अपना दल एस की प्रमुख व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सभा गुलाबीपुर में होगी। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सियोदिया सहित तमाम नेता आएंगे। इन सभी की सभा और रैलियों के लिए आवेदन व अनुमति हो चुकी है। सभास्थल से ये दिग्गज अपनी ताकत का अहसास कराएंगे।

प्रयागराज में चुनावी सभा में ताकत दिखाएंगे 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सोरांव में एलडीसी कॉलेज नहर ददौली परिसर में प्रयागराज और प्रतापगढ़ की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान दो जिलों की 19 विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। 22 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद उत्तरी, दक्षिणी व पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे।
  • 22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करछना के अंतहिया मजरा गड़वा खुर्द में 11:50 बजे व सिराथू के कोरई, चायल के समसपुर में 2:40 बजे सभा करेंगे। 23 फरवरी को पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। वे 25 तक प्रयागराज में रहेंगे। 23 से 25 तक पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा कई क्षेत्रों में सभा करेंगे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारी है। हालांकि अभी कार्यक्रम तय नहीं है।
  • बसपा के महासचिव सतीश मिश्र 25 फरवरी को शहर व देहात में जनसभा करेंगे। इसके अलावा मुनकाद अली, नकुल दुबे और कपिल मिश्र की जनसभा होगी। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 23 फरवरी को उत्तरी विधानसभा में रोड शो करेंगे और दक्षिणी में जनसभा करेंगे। 25 फरवरी को संजय सिंह दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करेंगे। 25 फरवरी को दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन जनसभा करेंगे।
  • 22 फरवरी को गृहमंत्री अमित शाह रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के कायस्थ पट्टी में जनसभा करेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कंदरपुर चौराहा पट्टी में जनसभा करेंगे। 23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के तरदहा में जनसभा करने की सूचना है। इसी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सदर विधानसभा के मंगरौरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। सदर विधानसभा में ही यूपी प्रभारी कांग्रेस प्रियंका गांधी का रोड शो होना है। 24 फरवरी को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कौशांबी में सभा का रहेगा जोर

  • 22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिराथू में रोड शो और जनसभा करेंगे, इसके साथ ही चायल विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करेंगे। 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास होगी।

11 जिलों की 60 में से 22 सीट प्रयागराज की

  • पांचवें चरण के विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का फोकस प्रयागराज में है। क्योंकि इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। अगर इस लिहाज से देखा जाए तो एक तिहाई से अधिक सीटें प्रयागराज के तीन जिलों में है। सीधी सी बात है कि यह 22 सीटें सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यही कारण है कि इन तीन जिलों के लिए सभी दिग्गज ताकत झोंकने को आतुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *