Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान को हटाए जाने की केबिनेट डिवीजन ने जारी की अधिसूचना

इस्लामाबाद, एजेंसियां। पाकिस्तान की सियासत को बड़ा झटका लगा है। इमरान खान की सत्ता आज अंधेरे में डूब गई है। पाकिस्तान केबिनेट डिवीजन की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें यह बताया गया है कि इमरान खान आधिकारिक तौर पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं हैं। बीते कई दिनों से पाकिस्तान की सियासत बड़े तूफान का सामना कर रही है। सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) तितर-बितर हो गई है। सहयोगी दलों ने जैसे ही सत्तारूढ़ गठबंधन का हाथ छोड़ा, इमरान खान के पार्टी की रीढ़ की हड्डी टूट गई। इमरान खान सरकार पर मंडराता संकट पूरी दुनिया के लिए बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं आज देश की सत्तारूढ़ पार्टी पर बिजली गिर गई, जब कैबिनेट डिवीजन ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए अधिसूचना जारी की।

क्या कहा गया है नए सर्कुलर में

कैबिनेट डिवीजन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया, ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान विधानसभा को भंग करने के बाद संसदीय मामलों के मंत्रालय, दिनांक 3 अप्रैल, 2022, पाकिस्तान के इस्लामी गणराज्य के संविधान के अनुच्छेद 48(1) के साथ पढ़े गए अनुच्छेद 58(1) के अनुसार, इमरान अहमद खान नियाज़ी के पाकिस्तान प्रधान मंत्री के पद को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।’

वहीं पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में रविवार को तीन सदस्यीय पीठ के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल ने कहा कि नेशनल असेंबली भंग होने के संबंध में प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति के सभी आदेश और कार्य अदालत के आदेश के अधीन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *