YAMUNANAGAR :माधोबांस गांव के पास सड़क किनारे खड़ा बिजली निगम का सीमेंटेड पोल टूट चुका है। पोल अंदर डले लोहे के तार के सहारे अटका हुआ है। पोल एक साइड झुका हुआ भी है। क्षेत्र निवासियों का कहना है कि निगम का यह पोल कभी भी गिर हादसे को अंजाम दे सकता है। निगम के अधिकारियों को चाहिए कि वह समय रहते इसकी जगह नया पोल लगाएं।
क्षेत्र निवासी सेठपाल, गोपाल, राकेश व जसविंद्र का कहना है कि माधोबांस-अलाहर सड़क पर गांव माधोबांस के पास सड़क किनारे बिजली निगम की ओर से लगाया गया सीमेंटेड पोल नीचे की साइड से टूट चुका है। धीरे-धीरे पोल के अंदर से लोहे के तार बाहर निकल रहे हैं। बिजली के तार के खिंचाव के कारण पोल एक साइड में झुक भी गया।
पोल के गिरने का खतरा बना हुआ है। अगर समय रहते इसे नहीं बदला गया तो पोल के गिरने से हादसा हो सकता है। बिजली निगम के एसडीओ पंकज देशवाल का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। कर्मचारियों को मौके पर भेज चेक कराएंगे। टूटे पोल की जगह नया पोल लगा दिया जाएगा।