ट्रेन हादसे में मौत:ट्रेन में चढ़ते समय व्यक्ति गिरा, मौके पर ही हुई मौत

0
17

यमुनानगर-जगाधरी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसलने से एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई।

राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। मृतक की पहचान रामफल निवासी गढ़ी जाटान थाना इंद्री के रूप में हुई।

 जांच अधिकारी बोधराज ने बताया कि रामफल शाम को नंगल डैम से सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पर रामफल चलती ट्रेन चढ़ रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।

इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। रामफल मजदूरी करता था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

खबरें और भी हैं…