यमुनानगर : यमुनानगर के दामला स्थित प्लाई फैक्टरी में आग लग गई जिससे लगभग आठ करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग करीब सुबह तीन बजे लगी थी।
चौकीदार ने फायर कर्मचारियों को सूचना दी कि फैक्टरी में अचानक आग लग गई लेकिन जब तक फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक पूरी फैक्टरी में पड़ी प्लाई और प्लाई पत्ता आग की चपेट में आ चुका था। आग की बड़ी-बड़ी लप्टे उठ रही थी जिसको देखते ही फायर कर्मचारियों ने मौके पर फायर बिग्रेड की गाडियों को बुलाया, ताकि चारों तरफ से पानी चलाकर आग पर काबू पाया जा सके।
आरोपित खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर व चौकीदार की तलाश, पकड़े गए तीन आरोपित भेजे जेल
वहीं आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था ऐसे में यह आग फैक्टरी को पूरी तरह से जलाते हुए ऑफिस की ओर भी बढ़ती जा रही थी। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक पूरी फैक्टरी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो चुकी थी। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग जगह जगह सुलगती हुई नजर आ रही थी। इस आग की चपेट में आने से दो ट्रैक्टर ट्राली पूरी तरह से जल गए जबकि एक प्लाईबोर्ड से भरा हुआ ट्रक भी काफी हद तक आग की चपेट में आ गया था।