मछलियों को आटा डालते समय तालाब में डूबी महिला:​​​​​​​साढौरा में गगडवाला मंदिर के तालाब में मछलियाें काे आटा डालने गई महिला का पैर स्लिप हाेने से तालाब में डूब गई

0
2

साढौरा में गगडवाला मंदिर के तालाब में मछलियाें काे अाटा डालने गई महिला पैर स्लिप हाेने से तालाब में डूब गई। हादसे में महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

हत्या कर 50 लाख लूट केस:मुख्य आरोपी दिलप्रीत का पिता 15 लाख कैश समेत काबू

साढौरा निवासी सुनीता के बेटे प्रदीप और ईशू ने पुलिस को बताया कि उनकी माता बहुत समय से तालाब में मछलियों को आटा डालने जाती थी। शुक्रवार सुबह भी वे मछलियाें काे आटा डालने के लिए तालाब किनारे आई थी। इसी दौरान पैर स्लिप होने से वे तालाब में गिर गई और डूबने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में धारा-174 में कार्रवाई कर परिजनों को शव सौंप दिया।