यमुनानगर में सड़क हादसे में युवक की मौत:भूत माजरा मोड़ पर कोहरे में ट्रक के नीचे नीचे घुसी बाइक; साथी PGI रेफर

हरियाणा के यमुनानगर में गांव भूत माजरा मोड़ पर देर रात सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई। उनको नागरिक अस्पताल लाया जहां, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हाे गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया है। मृतक की पहचान गांव हरगढ़ के विशाल के तौर पर हुई है। वह दादा के लिए दवाई लेने गया था।

मृतक के भाई हरगढ़ निवासी रिंकू ने बताया कि कल उसका भाई विशाल (23) व साथी अंकित (20) के साथ उसके दादा के लिए दवाई लेने हरनौल गए थे। वहां पर डॉक्टर नहीं मिला। इसके बाद वे हरनौल से कैंप में जा रहे थे कि। भूत माजरा के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। असल में कोहरे के कारण सामने खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया था। मोटरसाइकिल सीधे नीचे ट्रक में घुस गई और दोनों को गंभीर चोटें आई।

राहगीर कमल ने बताया कि वह गांव आटावा से अपने काम पर जा रहा था। वह भूत माजरा के पास पहुंचा तो उसने देखा कि सड़क के किनारे मोटरसाइकिल पड़ी थी। उसने रुक कर देखा तो 2 युवक घायल अवस्था में ट्रक के नीचे पड़े थे। उसने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई। अंकित की हालत गंभीर है और उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया।

थाना छप्पर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए गए। बुधवार को विशाल के शव काे पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया। दोनों युवक लोहे की शटरिंग का काम करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *