यमुनानगर में JE के खिलाफ प्रदर्शन:किसानों ने बिजली चोरी का झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया; SE को दी शिकायत

हरियाणा के यमुनानगर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के टिकैत ग्रुप के सदस्यों ने बिजली निगम के एसई के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। वे एक किसान अमर सिंह पर 35 हजार रुपए जुर्माना किए जाने का विरोध कर रहे थे। किसानों ने कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जबरन चालान काटने और बिजली चोरी का झूठा आरोप लगाने पर रोष जताया।

किसानों ने एक शिकायत बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के नाम एसई को दी। किसान धर्मवीर सिंह पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह यमुनानगर के गांव मामली के रहने वाले है। कई साल पहले ट्यूबवैल का कनैक्शन लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन नंबर 74569 है, जो बिजली निगम द्वारा एसेसमेंट की गई और 1 लाख 65 हजार 313 रुपए अदा करने बारे कहा गया। बाद में यह राशि 84 हजार 548 रुपए बनाए गए।

उसने 30 हजार रुपए बिजली निगम को जमा करवाये और बिजली विभाग अधिकारी ने कोई मौका निरीक्षण किया है। एसडीओ बिजली निगम छछरौली ने रंजिश रखते हुये बिजली चोरी का झूठा केस दर्ज करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *