गांव मंडेबर निवासी आईटीआई के छात्र अमित कुमार की हत्या के केस में पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नामजद आरोपी समेत अन्य को काबू कर लिया है। किस किस को गिरफ्तार किया, इसका खुलासा पुलिस बुधवार काे करेगी। वहीं हत्या क्यों की गई, यह पुलिस पूछताछ के बाद ही साफ होगा।
हत्या के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस की कई टीमें आरोपियों को तलाश रही थी। बता दें कि पुराना हमीदा निवासी वीरेंद्र ने फर्कपुर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि रविवार शाम को वह जगाधरी वर्कशॉप रेलवे स्टेशन की तरफ अपने काम से जा रहा था।
जब वह जगाधरी वर्कशॉप गुरुद्वारे के नजदीक पहुंचा तो गुरुद्वारे के सामने वाली गली में तीन युवक मिलकर एक युवक को पीट रहे थे। आरोपियों ने अपनी बाइक सड़क के बीच खड़ी की हुई थी। आरोपी युवकों ने युवक को बुरी तरह पीटा। आरोपियों ने युवक को अधमरा कर गंदे पानी के नाले में गिरा दिया। इसके बाद दोबारा नाले से बाहर निकालकर उसे बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने ईंट व पत्थरों से भी उस पर वार किए। जब वह अचेत हो गया तो आरोपी उसे नाले में फेंक कर वहां से फरार हो गए।
वीरेंद्र ने बताया कि जब आरोपी बाइक पर जा रहे थे तो उनमें से उसने फर्कपुर निवासी मनीष धीमान उर्फ नीशू को पहचान लिया। आरोपियों के जाने के बाद उसने अन्य लोगों के साथ नाले में गिरे पड़े युवक को बाहर निकाला। जब उसने युवक को देखा तो वह उसके दोस्त गांव मंडेबर निवासी अश्वनी का छोटा भाई अमित था। इस शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था।