यमुनानगर में प्लाइवुड फैक्ट्री से दो लाख रुपए की प्लेटें चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर रात के समय फैक्ट्री से एल्युमिनियम और स्टील की प्लेटें चुरा ले गया। थाना सदर पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में नीरज जैन निवासी महावीर कॉलोनी ने बताया कि उसकी गांव रायेपुर मे एसए टिंबर ट्रेडर्स के नाम से प्लाईवुड फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में उसके फूफा आनंद जैन निवासी गुप्ता काॅलोनी भी पार्टनर हैं।
अंदर से टूटा हुआ था ताला
17 मई को शाम के समय फैक्ट्री बंद करके घर चले गये थे और दिनांक 18 मई को रविवार होने के कारण फैक्ट्री बंद थी। अगले दिन 19 मई को फैक्ट्री पर गए तो लेबर ने बताया कि यहां एल्युमिनियम प्लेटें कम हैं, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए है।
फिर हमने देखा कि फैक्ट्री के दूसरे वाले गेट का अन्दर से ताला टूटा हुआ है। प्लेटें गिनने पर पता चला कि 8 फुट लंबी व 4 फुट चौड़ी 17 एल्युमिनियम प्लेटें व स्टील की एक प्लेट कम है। फैक्ट्री से कुल 18 एल्युमिनियम व स्टील की प्लेटें चोरी हुई हैं। थाना सदर पुलिस से मामले के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तफतीश शुरू कर दी है।