YAMUNANAGAR: अतिक्रमण हटाने में दुकानदारों ने किया मेयर का समर्थन, बोले सड़क पर नहीं रखेंगे सामान

YAMUNANAGAR :शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर वीरवार को मेयर मदन चौहान ने शहर के दुकानदारों के साथ बैठक की। इसमें दुकानदारों ने रेहड़ी वालों के लिए बनाए जा रहे स्ट्रीट वेंडिग जोन की सराहना की। साथ ही उन्होंने मेयर मदन चौहान की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करेंगे। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर वीरवार को मेयर मदन चौहान ने शहर के दुकानदारों के साथ बैठक की। इसमें दुकानदारों ने रेहड़ी वालों के लिए बनाए जा रहे स्ट्रीट वेंडिग जोन की सराहना की। साथ ही उन्होंने मेयर मदन चौहान की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि वे सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करेंगे। मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए स्ट्रीट वेंडिग जोन व आटो मार्केट बनाई जा रही है। ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और शहरवासियों को होने वाली जाम की समस्या का समाधान हो सके। बहुत सी रेहड़ियां वेंडिग जोन में शिफ्ट हो चुकी है। जिसके चलते शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से काफी राहत हुई है। जो रेहड़ियां अभी सड़कों पर लग रही है, उन्हें भी जल्द वेंडिग जोन में शिफ्ट करने का काम किया जाएगा। चाट की रेहड़ियों के लिए प्यारा चौक के पास जगह निर्धारित की गई है। इसके लिए फलों के लिए हर्बल पार्क के साथ कालड़ा मार्केट के सामने वेंडिग जोन बनाया गया है। हमारा उद्देश्य रेहड़ी वालों को उजाड़ना नहीं, बसाना है। इसी तरह जगाधरी में प्रदेश का पहला सबसे आधुनिक स्ट्रीट वेंडिग जोन बनाया जा रहा है। जहां 400 स्ट्रीट वेंडर्स की व्यवस्था की जा रही है। सभी वेंडिग जोन में शौचालय व पानी की व्यवस्था है। इसके अलावा रेहड़ी वालों के लिए 200 बड़ी छतरियां मंगवाई गई है। उन्होंने कहा कि हर अच्छी शुरुआत के लिए शुरू में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब वह व्यवस्था पूरी तरह अमल में लाई जाती है तो सभी उसका फायदा उठाते है। मौके पर पार्षद प्रिस शर्मा, सीएसआइ अनिल नैन, एसआइ गोविद शर्मा व शहर के विभिन्न बाजारों के दुकानदार मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *