अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलटी, दब कर चालक हुआ घायल

0
16

खेत में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली।
खेत में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली। – फोटो : Yamuna Nagar
जठलाना। माधुबांस-मंधार गांव की सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने के खेत में पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गया। जबकि ट्रॉली पर बैठे दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। युवकों के शोर मचाने पर खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घायल चालक को रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रादौर निवासी विकास ने बताया कि मंगलवार को वे क्षेत्र की सब्जी मंडी से गुमथला स्थित बाग से आम लेने ट्रैक्टर ट्रॉली पर जा रहे थे। ट्रैक्टर उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर के कस्बा नकुड़ के गांव इस्लाम नगर निवासी राजू चला रहा था। जब वे माधुबांस मंधार गांव की सड़क पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में राजू ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा।

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली खेत में पलट गया। विकास ने बताया कि वह और एक अन्य युवक ट्रॉली पर पीछे बैठे थे। ट्रॉली पलटने से पहले उसने और दूसरे युवक ने छलांग लगा ली। जिससे वह बच गए लेकिन चालक राजू ट्रैक्टर के नीचे दब गया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। घायल चालक राजू को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।